राजनीति

Hemant Soren: अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन, न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

blog_image_663371486f194

रांचीः जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष PMLAकोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। हेमंत सोरेन को अब 16 मई तक रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहना होगा। गुरुवार को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई। 

31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार

इसी जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम भी आज कोर्ट में ऑनलाइन पेश हुए और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध खरीद के मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में हैं।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली शराब घोटाला: BRS नेता के कविता की जमानत याचिका अब 6 मई को आएगा फैसला

गिरफ्तारी से पहले दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले उन्होंने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया। गिरफ्तारी के बाद सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कवि शिवमंगल सिंह सुमन की एक कविता शेयर कर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि वे हार नहीं मानेंगे और किसी से समझौता नहीं करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)