रांचीः झारखंड के दुमका जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा अंकिता सिंह की शनिवार देररात रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकिता नाबालिग थी। 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक शाहरुख हुसैन ने खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला। बाद में उसे रिम्स रेफर किया गया। रिम्स में शनिवार देररात उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..ट्विन टावर के गिरने का सोसाइटी के लोग मनाएंगे जश्न, ढोल- नगाड़े पर करेंगे डांस
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से जहां पूरा झारखंड स्तब्ध है, वहीं झारखंड के सियासतदारों को देखिए सत्ता बचाने के चक्कर में राज्य के माननीयों ने अंकिता को देखना भी जरुरी नहीं समझा। जबकि मुख्यमंत्री खुद दुमका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं मगर सत्ता पक्ष के एक भी विधायक या मंत्री ने अंकिता की सुध नहीं ली। अंततः अंकिता ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। यदि समय रहते अंकिता को बेहतर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
अंकिता के परिजन अविनाश का आरोप है कि करीब 22 दिन पहले आरोपित ने घर पर पत्थरबाजी की थी । इससे खिड़की के शीशे टूट गये थे। वह लगातार अंकिता को तंग कर रहा था। अंकिता दो बहनें और एक भाई है। पिता मार्केटिंग का काम करते है। अंकिता की मां करीब डेढ़ वर्ष पहले गुजर गई थीं। अविनाश ने आरोप लगाया है कि अंकिता ने इस लड़के से दोस्ती करने से इनकार कर दिया था। अंकिता की सहेली से शाहरुख हुसैन ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था।
वह लगातार उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। उसने दोस्ती न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। टाउन थाना पुलिस का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में जांच करने पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है आरोपी शाहरुख के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)