धनबादः झारखंड के धनबाद (dhanbad fire) शहर में जाने-माने हाजरा हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में डॉक्टर दम्पति समेत 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लगी। हादसे के समय लोग गहरी नींद में थे। आग पर काबू पाने के लिए बाथरूम के टब का पानी इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कमरे के अंदर खुद की जान बचाना मुश्किल हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
ये भी पढ़ें..त्रिपुरा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, करेगी CEC की बैठक, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
मिली जानकारी मुताबिक शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जाने-माने हाजरा क्लिनिक एवं अस्पताल में देर रात करीब 1 बजे आग (dhanbad fire) लग गई। जिससे अस्पताल के डॉ. विकास हाजरा उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा और उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का भांजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दम्पति का निवास स्थान था। अस्पताल और आवास के बीच कॉरिडोर है, जिसमें लगी आग फैलकर डॉक्टर दम्पति के आवास तक पहुंच गई। हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं। मरीजों के कुछ रिश्तेदार ऐसे भी थे जो कि डॉ. प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉ. विकास हाजरा की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे। एक महिला ने भावुक होकर कि प्रेमा हजारा गरीबों की मसीहा थीं, वह सबका ख्याल रखती थीं, उनके जाने से गरीब मरीजों का काफी नुकसान हुआ है।
उधर इस हादसे पर दुख जताते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की मौत से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।'
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)