बोकारोः झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट (muharram blast in tajia ) में आने से करीब 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह करीब 6:00 बजे लोग ताजिया लेकर जा रहे थे, इस दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। फिलहाल गंभीर रुप से झुसरे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजूक बनी हुई है।
11 हजार के हाइटेंशन लाइन के चपेट आई ताजिया
जानकारी के अनुसार बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन के चपेट में आ गया। जिससे जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट (muharram blast in tajia ) कर गयी। इस दौरान 13 लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिनकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें..कूनो: लापता हुई मादा चीता निरवा, वन विभाग की बढ़ी इस बात पर चिंता
वहीं लोगों ने अस्पताल में एम्बुलेंस न होने और बद इंतजामी को लेकर काफी हंगामा किया। हालांकि बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है। मरने वालों में आसिफ रजा (21), एनामुल रब (35), साजिद अंसारी (18) शामिल हैं। घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया। फिलहाल घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)