देश

Jharkhand: हंगामेदार रहेगा शीतकालीन सत्र, ईडी के समन व बेरोजगारी के उठेंगे मुद्दे

Discussion on cut proposal in supplementary budget
Jharkhand Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को बीजेपी ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों रुपये नकद बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी का समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा सदन में उठाने का एलान किया। विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान जनता के मुद्दों और सवालों का जवाब दे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बीजेपी के सवालों का जवाब नहीं दिया तो हंगामा होगा। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, वे मुद्दे अब भी कायम हैं। ये भी पढ़ें..Jharkhand: IT रेड में 500 करोड़ मिलने पर पहली बार सांसद धीरज साहू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह पैसा.. बीजेपी नेता ने कहा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और कारोबारी सहयोगियों से मिली 500 करोड़ रुपये की रकम किसका पैसा है? वे भूमि घोटाला मामले में ईडी के सवालों का सामना करने से क्यों बच रहे हैं? 2019 में सत्ता में आने पर हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध कर्मियों से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने में हेमंत सरकार पीछे क्यों है? शीतकालीन सत्र का दूसरा कार्यदिवस सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन शोकसभा के साथ सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)