झांसीः प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने झांसी के एरच में होने वाले होली महोत्सव पर इस वर्ष दस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यहां 4 से 7 मार्च तक चार दिनों के महोत्सव में बुंदेली लोककला व संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और 8 मार्च को परम्परागत तरीके से भव्य होली खेली जाएगी। एरच कस्बे से होली की शुरुआत मानी जाती है और इसी कारण यहां आयोजित होने वाले महोत्सव में अब सरकार भी सहयोगी की भूमिका निभाने लगी है।
एरच होली महोत्सव के तहत बुंदेली लोककला, होली से सम्बंधित गीत-संगीत और परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। बुंदेली व्यंजन और लोक विधाओं पर आयोजित प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये जायेंगे, जिससे विद्यार्थियों की इस आयोजन में भागीदारी हो सके। इसके साथ ही खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रमों के संचालन के लिए एरच महोत्सव समिति का गठन किया गया है और प्रशासनिक अफसर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Vivo लाया 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, जानें...
होली महोत्सव समिति के सचिव और एसडीएम गरौठा अतुल कुमार ने बताया कि महोत्सव के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। महोत्सव के तहत 4 से 7 मार्च तक बुंदेलखंड की लोक परम्परा और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन और विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पर्यटन विभाग, लोक कलाकार, संस्कृतिकर्मी और स्थानीय निवासी इस पूरे आयोजन में मिलकर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश