फीचर्ड मनोरंजन

Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे से लिया बदला, अब अंगूरी भाभी बिखेरेंगी अपने हुस्न का जलवा

shilpa-shindde

मुंबईः छोटे पर्दे का मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। कई साल के बाद अब इस टीवी शो झलक दिखला जा का दसवां सीजन छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। भाभी जी घर पर है फेम शिल्पा शिंदे इस टीवी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। दरअसल अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, जो 'झलक दिखला जा' के आगामी सीजन में भाग लेने के लिए तैयार थीं, ने अपनी चोट के कारण शो से बाहर हो गई हैं। अब भाभी जी घर पर है कि शिल्पा शिंदे उनकी जगह लेने जा रही हैं।

दिलचस्प बात यह है कि शुभांगी ने लोकप्रिय सिटकॉम 'भाभी जी घर पर है' में भाभीजी की मुख्य भूमिका के लिए शिल्पा शिंदे की जगह ली थी। अब शिल्पा शुभांगी की जगह डांस रियलिटी शो में शामिल हो गई हैं। शिल्पा इससे पहले 2018 में 'बिग बॉस 11' भी जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें..रेणुका शर्मा ने की अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, दर्ज कराई प्राथमिकी

संयोग से शुभांगी और शिल्पा कई बार एक-दूसरे को रिप्लेस कर चुके हैं। लोकप्रिय नाटक 'चिड़िया घर' में भी शुभांगी ने कोयल की भूमिका के लिए शिल्पा की जगह ली थी। शुभांगी ने पहले मीडिया से कहा था, "मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी, चोट मुझे परेशान करती है। मैंने एक डॉक्टर को दिखाया, जिसने तीन दिन के आराम की सलाह दी और दर्द निवारक और अन्य दवाएं दी हैं। उन्होंने मुझे बेहद सतर्क रहने और कभी न उठाने की सलाह दी।"

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झलक दिखला जा सीजन 10 सितंबर के महीने में ऑन एयर होने वाला है। इस शो के लिए धीरज धूपर और शेफ जोरावर कालरा के साथ एक्ट्रेस हिना खान और क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अब झलक दिखला जा 10 में कौन से सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं और कौन इस शो का विनर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)