धर्मशाला: कांगड़ा के पास बनेर खड्ड (baner khadd) में 24 अगस्त को पानी के तेज बहाव में बहे जल शक्ति विभाग के जेई का शव दो दिन बाद शनिवार को देहरा की बगोली खड्ड में मिला। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से उक्त जेई के शव की तलाश कर रही थी।
शनिवार को देहरा के पास बगोली खड्ड (baner khadd) में शव मिलने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक जेई कांगड़ा के सहोड़ा का रहने वाला था। उनके निधन पर जल शक्ति मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित स्थानीय विधायक पवन काजल और शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया सहित विभागीय अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें..Himachal Weather: मैदानी इलाकों में थमी बारिश, धूप खिलने से मिली राहत
गौरतलब है कि 24 अगस्त को कांगड़ा के दौलतपुर डिविजन के अंतर्गत बनेर खड्ड (baner khadd) के किनारे बने पंप हाउस का निरीक्षण करने गए जल शक्ति विभाग के जेई राजेश कुमार चौधरी खड्ड के तेज बहाव में बह गए थे। उनके साथ मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वे कुछ नहीं कर सके। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता जेई की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन दो दिन तक कोई पता नहीं चला। आखिरकार शनिवार को उक्त जेई का शव देहरा के बगोली खड्ड से बरामद हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)