बिहार

जदयू नेता गोपाल मंडल का दावा, बिहार में एनडीए को नहीं आएगी 40 सीटे

bihar-news

भागलपुर: भागलपुर में जदयू के मुखर नेता और विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम हो गया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें नहीं जीत पाएगा। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम हो गया है। बिहार में एनडीए लगातार 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि एनडीए सिर्फ 30-32 सीटों पर ही सिमट जाएगी।

भागलपुर में क्या बोले नेता

उन्होंने भागलपुर में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार अजय मंडल के बारे में भी कुछ ऐसा कहा, जिससे मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए असहज हो गये। उन्होंने भागलपुर से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्होंने मुझे न तो गाड़ी दी और न ही तेल। हम खुद आये हैं। अब उन्हें पैसे देने होंगे। उन्हें गाड़ी और तेल भी उपलब्ध कराना होगा। पिछली बार भी इन लोगों ने हमें नहीं दिया था, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

यह भी पढ़ें-सैम पित्रोदा के बयान पर मचा सियासी घमासान, BJP ने जमकर साधा निशाना

लालू प्रसाद के बयान पर क्या  बोले नेता?

जब उनसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मुसलमानों को आरक्षण की वकालत करने वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत की थी, लेकिन जब उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने इस पर सफाई दी।

अपने बयान पर बढ़ते विवाद के बाद लालू ने सफाई देते हुए कहा, ''आरक्षण का आधार धर्म नहीं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है। हमने मंडल कमीशन लागू किया। क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल आयोग और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी हैं?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)