खेल

Javed Miandad : 'जो हिंदू राम मंदिर के अंदर जाएगा, वो मुसलमान बनकर निकलेगा, मियांदाद ने फिर उगला जहर...

Javed miandad
Javed miandad नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad ) ने अयोध्या के राम मंदिर पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मियांदाद कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को जो भी हिंदू जाएगा वह “मुसलमान” बनकर बाहर निकलेगा। उनका एक वीडियो सोशल मीडियल पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।

जानें मियांदाद ने वायरल वीडियो क्या कुछ कहा-

दरअसल, वायरल वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मियांदाद ने कहा ''भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। पीएम मोदी ने एक मस्जिद को मंदिर में बदलने का काम किया है। मेरा मानना है कि अब जो भी उस मंदिर में जाएगा वह मुसलमान बनकर बाहर निकलेगा, क्योंकि हमारी जड़ें हमेशा वहीं रहती हैं।' मुझे बहुत खुशी है कि आपने कुछ गलत किया, लेकिन लोग यह नहीं समझेंगे कि यह वास्तव में सही है। सोशल मीडिया पर वायरहल हो रहा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें..चीन में बढ़ती बीमारी पर भारत अलर्ट, किया गया ये फैसला

तीन साल पुराना है वीडियो

मियांदाद का कहना है कि पीएम मोदी ने भले ही अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर गलत किया है, लेकिन ये हमारे लिए आशीर्वाद का काम करेगा। मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा है कि यही वह जगह होगी जहां से मुसलमान एक बार फिर उठ खड़े होंगे।' बता दें कि मियांदाद का वीडियो ऐतिहासिक राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन दिन बाद 8 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। हालांकि जावेद मियांदाद से जुड़ा राम मंदिर का वीडियो भले ही 3 साल पुराना है लेकिन इस वक्त वायरल हो रहा है।

इससे पहले क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने उगला था जहर

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के हवाले से विवादित बयान दिया हो। इससे पहले एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा था कि हमारे और पाकिस्तान के बीच जो भी खराब रिश्ते हैं, वह पीएम मोदी की वजह से हैं। वे हमारे लिए कोई लाभकारी कार्य नहीं करेंगे। इसके अलावा अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भी बयान दिया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)