नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शनिवार को सात जगहों पर आयोजित प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया। नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए इसे महत्वपूर्ण पल बताया।
इस मौके पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत एक महत्वपूर्ण घड़ी है। इस महोत्सव के माध्यम से लोग यह जाने कि हमें आजाद कैसे मिली और 75 साल के बाद आज हम कहां तक पहुंचे और आने वाले 25 साल में कहा तक पहुंचेंगे। इस आजादी का महोत्सव का उद्देश्य यही है कि आजादी दिलाने वाले नायकों को याद कर आगे बढ़ने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल इस अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम के तहत 75 स्थानों पर यह प्रदर्शनी लगी है। आजादी की यह प्रदर्शनी और भी बेहतर की जा रही है ताकि लोगों को इतिहास के बारे में उनकी भाषा में जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग आज गांधी जी, नेताजी, अम्बेडकर जी, नेहरू जी, खुदीराम बोस, भगत सिंह, सुखदेव सभी को याद करें क्योंकि इन्हीं की बदौलत देश को आजादी मिली है।
यह भी पढ़ेंः-मसाबा गुप्ता की थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
प्रकाश जावड़ेकर ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में, बंगलूरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में प्रदर्शनियों का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।