जौनपुरः सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के केवटली कलां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रैवलर बस ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में 12 से ज्यादा दर्शनार्थी घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ये सभी लोग रामलला के दर्शन के लिए नासिक से बस से अयोध्या जा रहे थे।
दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक नासिक से कुछ लोग धार्मिक यात्रा के लिए यूपी के लिए निकले हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद शनिवार को सभी लोग रामलला के दर्शन के लिए ट्रैवलर बस से अयोध्या जा रहे थे। शनिवार की सुबह जौनपुर से गुजरते समय सिंगरामऊ थाना केवटली क्षेत्र के कलां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक से टकराकर ट्रैवलर बस पलट गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ेंः-Bijapur Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर, 1200 जवानों ने संभाला मोर्चा
पांच की हालत गंभीर
सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में अधिकतर महिलाएं हैं। इनमें से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अभी तक किसी भी तीर्थ यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)