मनोरंजन

इंतजार खत्म, इस दिन बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3'

'Jatt-and-Juliet-3'-release-date

Mumbai: एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की आने वाली फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बता दें ये फिल्म 28 जून को बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली है। दिलजीत ने एक्स और इंस्टाग्राम पर जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित पंजाबी फिल्म के दो पोस्टर शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि, "फतेह और पूजा वापस आ गए हैं। 'जट्ट एंड जूलियट 3' दुनिया भर में 28 जून को रिलीज हो रही है।" 

2012 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट 

 बता दें, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'जट्ट एंड जूलियट' पहली बार 2012 में रिलीज हुई थी। इसके एक साल बाद, फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया। इन दिनों दिलजीत अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए प्रशंसा बटोर रहे है, जिसे स्ट्रीमिंग पोर्टल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।

ये भी पढ़ेंः-कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन, जनता से की ये अपील

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की असली कहानी है, जिनका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। वह अपने अलग तरह के गानों के चलते कई बार विवादों में रहे थे। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)