
प्रधानमंत्री को बचाने के साथ ही हमलावर को पकड़ने की मशक्कत भी शुरू की गई। घटना के एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स को जमीन पर पटक कर दबोचते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा बलों ने दावा किया कि हमले में प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि पीएम फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के करीब नौ महीने बाद ही हुआ है। शिंजो पर जुलाई, 2022 में एक शख्स ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की मौत हो गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)#BREAKING Japan’s PM has been evacuated after a blast at a speech in Wakayama: Japanese media is reporting. @6NewsAU
— Roman Mackinnon (@RomanMackinnon6) April 15, 2023