प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Janta Darshan: CM योगी ने सुनीं जनता की फरियाद, बोले-‘चिंता की जरूरत नहीं, समस्याओं का होगा समाधान

janta-darshan
janta-darshan Janta Darshan: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन के दौरान गोरखनाथ मंदिर में 400 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनता की सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाए। उन्होंने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया है कि सभी के साथ न्याय होगा। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र को लेकर अधिकारियों को सौंप दिया। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक ढंग से समाधान करने का निर्देश दिया। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी की समस्या पर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। ये भी पढ़ें..OP Rajbhar Joined NDA: अटकलों पर लगा विराम, एनडीए में शामिल... बिजली बिल से संबंधित कुछ लोगों की समस्याओं पर उन्होंने अधिकारियों को ओटीएस योजना के माध्यम से लोगों को राहत देने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में कई लोगों ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इलाज के लिए एस्टीमेट की प्रक्रिया पूरी कर सरकार को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)