मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। जान्हवी का जन्म छह मार्च 1997 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क’ से की थी। इस फिल्म में जान्हवी के साथ ईशान खट्टर भी नजर आए थे। यह फिल्म काफी सफल भी रही। इसके बाद जान्हवी ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में दमदार अभिनय किया। जान्हवी कपूर पिता बोनी कपूर और मां श्रीदेवी की पुत्री हैं।
जान्हवी कपूर जल्द ही कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव के साथ दोहरी भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में दिखायी देंगी। जो 2018 की तमिल फिल्म कोलामवु कोकिला का हिंदी रूपांतरण है, जिसे अयानंद एल राय द्वारा निर्मित किया गया है। फिलहाल जान्हवी अपना जन्मदिन व्यस्तताओं के बीच मनाएंगी। इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रूही के प्रचार में व्यस्त जान्हवी अपने बर्थडे पर पटियाला में रहकर अपनी एक और फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग करेंगी।
यह भी पढ़ें-दलाई लामा ने लगवाई कोविड वैक्सीन, लोगों से की ये अपील
जान्हवी ने कहा कि इस साल अपने जन्मदिन पर मैं पटियाला में अपनी फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग करूंगी। मैं बेहद रोमांचित हूं। सच बताऊं तो मैं हमेशा अपने बर्थडे पर शूटिंग करना चाहती थी क्योंकि मां हमेशा कहती थीं कि जिस तरह से आप अपना जन्मदिन मनाएंगे, आपका पूरा साल वैसा ही बीतेगा। मैं अपना पूरा साल फिल्म सेट पर रहकर बिताना चाहती हूं, इससे बेहतर और क्या होगा मेरे लिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)