Jamshedpur Road Rccident, सरायकेलाः एक तरफ जहां पूरा देश नए साल के जश्न डूबे हुआ है। वहीं दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत जमशेदपुर के लिए दर्दनाक रहा। यहां सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 6 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा है कि सरायकेला के आदित्यपुर बाबाकुटी के रहने वाले ये युवक पिकनिक मनाने जा रहे थे।
पांच युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबाकुटी के रहने वाले 8 युवक नए साल पर इंडिगो कार में सवार पिकनिक मनाने के लिए मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार एक खंभे से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी आठ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में कार सवार पांच युवक शुभम कुमार, अनिकेत कुमार, हेमंत कुमार सिंह, पीयूष उर्फ टुकटुक, सूरज शाह और अनिरुद्ध प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान एमजीएम में हो गयी। जबकि हर्ष कुमार झा और रवि झा घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमसीएच और स्टील सिटी रेफर किया गया है। दोनों युवक अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं।
ये भी पढ़ें..अनोखी पहल! दोपहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट, दिया गुलाब का फूल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि एक ही मोहल्ले में रहने वाले ये सभी दोस्त नए साल पर पिकनिक की तैयारी के लिए 31 दिसंबर की रात बाबाकुटी के एस रोड पर इकट्ठा हुए थे। सभी ने जश्न के साथ पुराने साल को विदाई दी। रात में सभी युवाओं ने मिलकर लिट्टी चोखा बनाया। इसके बाद सुबह सभी लोग सूरज की कार में बैठकर पिकनिक मनाने निकले। आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबाकुटी आश्रम में रहने वाले 6 युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराने स्थानीय लोग पूर्व पार्षद मनोज राय के अस्पताल पहुंचे। बाबाकुटी आश्रम में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)