फीचर्ड जम्मू कश्मीर

LOC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir- two terrorists killed
Jammu-and-Kashmir-two-terrorists-killed श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (kupwara encounter) जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए माछिल सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को घेर लिया था। जिसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में दोनों घुसपैठिए मारे गए। हालांकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शनिवार सुबह-सुबह सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि कुछ घुसपैठिये सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

आतंकी के पास से बरामद हुई पाकिस्तानी करेंसी

इसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सुरंग में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। इसमें दो आतंकी मारे गये। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में अभी भी कुछ पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षा बल इलाके को सील कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा बलों को कई खुलासे होने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें..Jaipur: बाइक टक्कर के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भारी बवाल के बाद इलाके में बिगड़े हालात

बारामूला मुठभेड़ कई आतंकियों को किया गया था ढेर

गौरतलब है कि इसी महीने बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कई आतंकी मारे गए थे। हालांकि, इसमें तीन सैन्य अधिकारी भी शहीद हो गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दो दिन पहले कहा था कि सीमा पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है। सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं और उन्होंने पाकिस्तान की आपराधिक मूर्खता को पहचान लिया है जो युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)