जम्मू कश्मीर

जम्मू रोपवे एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण का केन्द्र बना- उपराज्यपाल

Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir Manoj Sinha during a meeting,

जम्मू: जम्मू क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को एक दृढ़ प्रोत्साहन देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू रोपवे की बहुप्रतीक्षित 1.18 किलोमीटर लम्बी पीरखो-महामाया सेक्शन का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू रोपवे के पूर्ण संचालन से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र को और बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका के अवसर के साथ इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू रोपवे क्षेत्र में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण होगा। यह जम्मू और कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र में नया उत्साह पैदा करेगा और जम्मू शहर के सौंदर्यशास्त्र में इजाफा करेगा। उन्होंने कहा कि रोपवे के पीरखो-महामाया खंड को जनता के लिए खोलने के साथ जम्मू शहर के तीन प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाला धार्मिक पर्यटन सर्किट पीरखो महामाया और बहू मंदिर भी बनकर तैयार हो गया है। यह पर्यटकों को जीवन भर का अनुभव प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेलते दिखाई देंगे नोएडा के डीएम सहित भारत के 7 खिलाड़ी

जम्मू रोपवे परियोजना लोगों के लिए रेस्तरां, पैदल मार्ग, लॉन, सार्वजनिक उपयोगिताओं, पार्किंग स्थान और अन्य मनोरंजक सुविधाओं सहित कई सुविधाएं प्रदान करती है।

बता दें कि जम्मू रोपवे एक संकर प्रणाली है जिसमें महत्वपूर्ण घटकों को भारतीय प्रणाली के साथ आयात और एकीकृत किया गया है। 75.83 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना में दो खंड शामिल हैंः खंड-एक पीरखो (मुबारक मंडी के नीचे) और महामाया के बीच है, जिसकी दूरी 1.184 किमी है जबकि खंड-दो महामाया मंदिर और बहू के बीच है, जिसकी दूरी 0.485 किमी है।

इस अवसर पर चंद्र मोहन गुप्ता मेयर जेएमसी, जुगल किशेर शर्मा संसद सदस्य, उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान, डॉ. अरुण कुमार मेहता मुख्य सचिव, मुकेश सिंह अतिरिक्त डीजीपी, सरमद हफीज प्रषासनिक सचिव पर्यटन विभाग, डॉ. राघव लंगर संभागीय आयुक्त जम्मू और कईं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।