फीचर्ड जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

JK-Encounter
आतंकी

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रही है। इसी बीच बुधवार सुबह को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए है। जिसके बाद पुलिस ऑपरेशन शुरु किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

ये भी पढ़ें..राजधानी के गौशालाओं में ठंड से ठिठुर रहे बेजुबान, गायों को न मिला काउ कोट, न जल रहे अलाव

एडीजीपी मुकेश शिंह ने बताया, "हमने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया। ट्रक को जम्मू के सिधरा में रोका गया, जहां से चालक भागने में सफल रहा। ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। फिर जवानों ने जवाबी फायरिंग की।"

एडीजीपी सिंह के मुताबिक ट्रक की तलाशी लेने के लिए जवान उस पर चढ़े तो छुपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। यह ट्रक कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था। गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई। सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि सिधरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान छुपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादी मारे गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)