फीचर्ड जम्मू कश्मीर

J&K: NIA ने लश्कर से जुड़े आतंकियों के दो मददगारों को किया गिरफ्तार, घाटी को दहलाने की थी साजिश

NIA raid against Khalistani terrorists in many states including UP
NIA श्रीनगरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को आतंकी संगठनों से जुड़े दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए मुशायब फैयाज बाबा और हिलाल याकूब देवा दोनों शोपियां जिले के हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के पाकिस्तान स्थित कमांडरों और संचालकों के लिए काम कर रहे थे। ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम कर रहे थे। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं.

ये दोनों आतंकवादियों के OGW के रूप में काम कर रहे थे

ये गिरफ्तारियां हाल के दिनों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी नवगठित शाखाओं और सहयोगियों के OGW के आवासीय परिसरों पर NIA की छापेमारी के बाद हुई हैं। NIA ने बताया कि जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों सोशल मीडिया एप्लिकेशन की मदद से पाकिस्तान स्थित कमांडरों और कई आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में थे। वे आतंकवादियों के ओजीडब्ल्यू के रूप में काम कर रहे थे और एक बड़ी साजिश के तहत पाक स्थित कमांडरों, आकाओं के निर्देश पर हथियारों और धन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। ये भी पढ़ें..Chandrayan-3 Launch: चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण पर ओवैसी बोले- सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन

ये आतंकी हमलों कि ले उपलब्ध कराते थे हथियार और नकदी

ये दोनों और OGW छोटे हथियारों, हथियारों, तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) और बम, चुंबकीय बम, नशीले पदार्थों, नकदी सहित कई प्रकार के आईईडी की बड़ी खेप के संग्रह और वितरण में सक्रिय रूप से शामिल थे। जांच से पता चला है कि घाटी में आतंकी हमलों के लिए हथियार और आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। NIA ने कहा कि आतंकी साजिश का उद्देश्य आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देकर और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था। एनआईए की जांच के अनुसार आतंकवादी संगठन सुरक्षा कर्मियों,अल्पसंख्यकों और प्रवासियों निशाना बनाते थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)