शोपियांः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां के अमशीपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शव के साथ भारी मात्रा में हथियार गोलाबारूद व कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान मुज्जमिल और आबिद के रूप में हुई है। पुलिस या फिर सैन्य अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें..अनुष्का शर्मा ने शुरू की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी, विकेट चटकाते आयेंगी नजर
बता दें कि शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को अमशीपोरा गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ केे संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। बाद में मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को दोनों के शव और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार गोलाबारूद व कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इलाके में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।
किश्तवाड़ा में चार ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने किश्तवाड़ जिले में प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के चार ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, "पुलिस के संयुक्त दल, 17 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 52 बटालियन किश्तवाड़ के दूल धार जंगल के सामान्य क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त कर रहे थे।"
उन्होंने बताया, "चार व्यक्तियों को दूल से दूल धार जंगल की ओर बढ़ते देखा गया। सुरक्षा बलों को देखकर, उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की और लंबी दूरी की गश्त करने वाले दलों को सतर्क कर दिया और संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।" पुलिस ने कहा, "प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान शफी बकरवाल, फरीद अहमद, जुबैर अहमद और इस्माइल के रूप में बताई।" चारों की निजी तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने दो यूबीजीएल ग्रेनेड, एके 47 के 120 लाइव राउंड, एके 47 की दो खाली मैगजीन बरामद की। पुलिस ने कहा कि उनके पास से हिजबुल संगठन के पोस्टर भी बरामद किए गए हैं।
इसके पहले मध्य कश्मीर के बडगाम और उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में लश्कर के तीन आतंकियों और एक मददगार (ओजीडब्ल्यू) को सुरक्षाबलों ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आतंकियों में लश्कर-ए-ताइबा के दो हाइब्रिड आतंकी हैं। इनके कब्जे से हथियार, विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इनमें एक चीनी ग्रेनेड, 2 चीनी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 42 कारतूस शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बडगाम जिले के आरथ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)