फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Jammu-Kashmir: राजौरी में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 57 लोग थे सवार

rajouri-bus-accident-1

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी (rajouri) जिले में लाम-नौशेरा रोड पर सोमवार सुबह एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 56 लोग घायल हो गए हैं। छह लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल राजौरी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान लाल हुसैन निवासी लाम के रूप में हुई है। उच्च अधिकारियों ने बताया कि बस में करीब 57 लोग सवार थे। सभी लोग पुखरनी गांव से नौशेरा जा रहा थे। हादसा सुबह करीब 10 बजे लाम के पास देबट्टा में हुआ।

ये भी पढ़ें..शपथ के बाद सीएम सावंत बोले- आकस्मिक नहीं, अब निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं

उच्च अधिकारियों ने बताया कि बस नंबर JK11-9521 लाम से नौशेरा की ओर जा रही थी कि अचानक चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से फिसलकर साथ लगती गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 56 यात्री घायल हो गये। हादसे के तुरंत बाद राह चलते लोगों ने तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस, सेना तथा सिविल प्रशासन ने बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया। खाई में से सभी 57 घायलों को निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक व्यक्ति को मृत लाया घोषित कर दिया गया।

इस दौरान 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल राजौरी (rajouri) रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक हादसे में घायल लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों ने बचाव अभियान में मदद की। प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना खड़ी ढलानों पर गए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को सेना के वाहनों में सैनिकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद नौशेरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)