Jammu Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात अरनिया सेक्टर में जमकर गोलीबारी की। इस दौरान बीएसएफ के ऊपर मोर्टार दागे गए। पाकिस्तान ने यहां रिहायशी इलाके में गोले दागे। पाकिस्तान के इस हमला में दो जवान सहित 6 लोग घायल हो गए। वहीं भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई पोस्ट तबाह हो गईं। लगभग पांच-सात रेंजरों के भी मारे जाने की सूचना है।
पाकिस्तान की इस गोलीबारी में बिक्रम पोस्ट पर तैनात कर्नाटक के जवान बसपाराज के पैर और हाथों में शेल के स्पिलिंटर लगे हैं। जबकि जब्बोवाल पोस्ट पर जवान के पैर में गोली लगी है। दोनों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चार नागरिक भी घायल हुए है। उनका उपचार भी अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़ें..Hurricane Otis: मैक्सिको में तूफान ओटिस ने मचाई भारी तबाही, अब तक 27 की मौत
पाकिस्तान के अरनिया, सुचेतगढ़, साई, जब्बोवाल और त्रेवा के रिहायशी इलाकों में 25 से ज्यादा मोर्टार शेल गिरे हैं। वहीं भारी गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया है। बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाके के लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है। साथ ही अरनिया समेत सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
फीचर्ड
जम्मू कश्मीर