फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Jammu-Kashmir: नौशेरा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का एक जवान शहीद, 2 घायल

Pulwama Encounter
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंग विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (FDL) से लगभग 300 मीटर दूर 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन के एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी (एओआर) में सुबह 10:30 बजे के आसपास हुई।

बारूदी सुरंग पर पड़ा था जवान का पैर

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना के जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक जवान का पैर लैंड माइन पर पड़ गया, जिसके बाद विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों जवानों की हालत गंभीर है। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सेना के एमआई रूम में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हवाई मार्ग से आर्मी कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया। ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में बंजारा गैंग के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

इससे पहले 21 दिसंबर को हुआ सेना पर हमला

बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में आतंकियों ने जवानों को ले जा रहे सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)