फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir: अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारे गए साथी का शव लेकर भागे आतंकी

Jammu-Kashmir-Anantnag Encounter
जम्मूः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद राजौरी सेक्टर के जंगलों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। इस बीच अखनूर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां शनिवार को खौर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आए चार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर करते हुए सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। हालांकि, घुसपैठिए के साथ शव को खींच ले गए।

सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया

सेना के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारी हथियारों से लैस चार घुसपैठियों के एक समूह को इस तरफ घुसने की कोशिश करते देखा गया। इस दौरान सीमा पर मुस्तैद सुरक्षा बलों की ओर से वापस लौटने की चेतावनी दी गई। इसके बावजूद घुसपैठिए नहीं माने और भारतीय सीमा में घुसने लगे। जिसके बाद सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक घुसपैठिया मारा गया। हालांकि, घुसपैठिए के शव को उसके सहयोगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ये भी पढ़ें..रक्षक बना भक्षक ! गुरुग्राम में पुलिसकर्मी ने नाबालिग से किया, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज इस घुसपैठ को लेकर के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि खौर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। शुक्रवार की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसेक बाद सेना द्वारा गोलीबारी की गई। जिसमें एक आतंकी मारा गया। जिसके बाद आतंकवादियों को आईबी के पार एक शव को घसीटते हुए देखा गया था।

आतंकी हमले में पांच जवान हुए थे शहीद

बता दें कि 21 दिसंबर को पुंछ में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के जंगलों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियां संदेह के आधार पर घटना स्थल के आसपास से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)