Jammu Kashmir: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सोमवार को उधमपुर वेस्ट शिवनगर में चुनावी कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता द्वारा किया गया। इसके साथ ही डॉ. जितेन्द्र सिंह को पुनः एक बार सांसद टिकट मिलने पर सभी ने ढ़ोल की थाप पर नाचकर और मिठाई बांट कर जश्न मनाया व एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहें।
इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव आगाज हो चुका है और उधमपुर-डोडा सांसदीय क्षेत्र से डॉ. जितेंद्र सिंह पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना पुनः विश्वास प्रकट करते हुए उन्हें तीसरी बार सांसद की टिकट दी है। हम सभी डॉ.जितेंद्र सिंह को बहुत-बहुत बधाई देते है और उन्हें विश्वास दिलवाते हैं कि, इस बार भी हर एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा रहकर काम करेगा और उन्हें पूर्ण बहुमत से एक बार फिर केंद्रीय सरकार में भेजेंगे।
आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज
साथ ही पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि, आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर एक विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोले जा रहे हैं, उसी के चलते आज उधमपुर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के शिवनगर में चुनावी कार्यालय खोला गया है और चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कार्यालय से ही चुनावी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देश का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है और पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें लेकर बहुमत से सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उधमपुर प्रभारी चंद्रमोहन गुप्ता जी ने भी सभी को लोकसभा चुनावों को देखते हुए तैयार रहने और अपने-अपने बूथों को मजबूत कर कार्य करने को कहा और आने बाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और डॉ. जितेंद्र सिंह को जिताकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर देश के भविष्य को नई ऊंचाई पर ले जाने को कहा। वहीं बलवंत सिंह मनकोटिया ने भी कहा कि, उधमपुर से डॉ जितेंद्र सिंह को संसद टिकट दिए जाने पर हम सभी कार्यकर्तओं की तरफ से उन्हें बधाई देते है और उन्हें विश्वास दिलवाते हैं की हम सभी उनके साथ दिन-रात काम कर उनको पुनः सांसद बना केंद्रीय सरकार में भेजने का पूर्ण योगदान देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)