Jammu Bus Accident, श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस के करीब 60 लोग सवार थे। वे हाथरस से शिव खोरी जा रहे थे। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
इस हृदय विदारक दुर्घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा, "जम्मू के अखनूर में बस दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
इसके अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "अखनूर से दुखद समाचार आ रहा है, जहां एक दुखद बस दुर्घटना में सोलह लोगों की मौत हो गई है। उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और संवेदना।"
ये भी पढ़ेंः-
Sangli Road Accident: महाराष्ट्र के सांगली में भीषण सड़क हादसा, एक की परिवार के 6 लोगों की मौत
Jammu Bus Accident: 6 महीने पहले 38 लोगों की गई थी जान
इससे पहले 15 नवंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर इलाके में एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 9 महिलाओं समेत 38 लोगों की मौत हो गई थी। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने भी राहत और बचाव कार्य किया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसलिए शवों और घायलों को निकालने के लिए उसे काटना पड़ा। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को एयरलिफ्ट करके जम्मू ले जाया गया।