
श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए । रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें..बारिश से संबंधित घटनाओं से निपटने के लिए बंगाल सरकार तैयार
इस दौरान घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 3 सैनिक घायल हो गए। इलाके में अभियान अभी भी जारी है। घायल हुए तीन जवान 12 जाट रेजीमेंट के हैं। उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले 18 सितंबर को, उसी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया था।
इससे पहले सुरक्षाबलों ने कश्मीर के ही बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 3 आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एलओसी के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए। यहां सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)