जम्मू कश्मीर

सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले चुकीं महिलाओं को बांटे प्रमाण पत्र

mhm

जम्मूः जिला जम्मू के मीरा साहिब ब्लाक के गांव लंगोटियां में आयोजित एक कार्यक्रम में आज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फार वूमेन जम्मू की तरफ से चलाए गए सिलाई-कढ़ाई सेंटर में प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाओं व बालिकाओं में प्रमाणपत्र भेंट किए गये। समाज सेवक एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला जम्मू के स्थायी सदस्य मास्टर परमोद कुमार की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व आनरेरी सचिव रेडक्राम सोसायटी जम्मू रीजन दिनेश गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहें, जिन्होंने सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण हासिल कर चुकी महिलाओं व युवितयों में प्रमाण पत्र बांटे।

ये भी पढ़ें..महिला क्रिकेटः ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

वहीं इससे पहले गांव में सिलाई-कढ़ाई सेंटर खुलवाने तथा ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को सशक्त करने में योगदान देने वाले वाले रेड क्रास टीम के दिवंगत सदस्य ओ.पी. गुप्ता को याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अपने संबोधन में रेडक्रास सोसायटी के पूर्व रीजनल सेक्रेटरी दिनेश गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को सिलाई कढ़ाई जैसे स्वरोजगार का प्रशिक्षण करते हुए आत्मनिर्भर बनने की तरफ ध्यान देना होगा ताकि वह स्वयं भी खुश रहें तथा अपने परिवार को भी गुजर-बसर कर सुखमय जीवन जी सकें।

इस मौके पर मास्टर प्रमोद कुमार के अलावा रेडक्रास से संबंधित गैर सरकारी संस्था चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन जम्मू-कश्मीर प्रमुख, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस से प्रदेश कोऑर्डिनेटर सरदार मोहिन्द्र सिंह रसीला, राज्य प्रमुख सरदार कीर्तन सिंह, पालिटेक्निक कालेज वीमन से मनीष गुप्ता, पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)