जम्मूः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार सुबह झज्जर कोटली में कटरा जा रही एक बस के दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। इसके अलावा सोमवार को अनंतनाग में आतंकियों की गोली का शिकार हुए उधमपुर निवासी दीपक कुमार के परिजनों के लिए भी 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उपराज्यपाल कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर के रहने वाले दीपक कुमार के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये देने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मंगलवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली इलाके में एक बस हादसे में मारे गए लोगों को भी 5 लाख तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर सरकार का अल्टीमेटम, गलत सूचना फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
गौरतबल है कि सोमवार रात अनंतनाग जिले में एक मेले के दौरान वहां काम करने वाले दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक जम्मू संभाग के उधमपुर का रहने वाला था। उधर, जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में एक बस के पास की खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। उसी दौरान यह घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुई। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
जम्मू कश्मीर