Lok Sabha Elections 2024, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। 5वें चरण में 5 बजे तक करीब 57 प्रतिशत हुआ । वहीं जम्मू-कश्मीर (Baramulla) में अनुच्छेद 370 खत्म होने का बड़ा असर इस आम चुनाव में देखने को मिला है। बारामूला लोकसभा सीट पर इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। अनुच्छेद 370 के बाद 'नए कश्मीर' ने लोकतंत्र के महापर्व का आनंद उठाया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi ) ने बारामूला लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के मतदान के आंकड़ों पर खुशी जताई है और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।
पीएम मोदी रिकॉर्ड वोटिंग पर जताई खुशी
बता दें कि बारामूला लोकसभा सीट पर इस बार 59 फीसदी वोटिंग हुई। यह 1984 के बाद सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि बारामूला में कुछ दशकों से 10 फीसदी से कम वोटिंग होती रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुए सबसे ज्यादा मतदान के लिए वहां की जनता को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha elections: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान, बंगाल अव्वल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बहुत अच्छा चलन है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई। इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक महान प्रवृत्ति है।" प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह बात लिखी।
एलजी मनोज सिन्हा ने भी मतदाताओं को दिया धन्यवाद
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा, ''58 प्रतिशत से अधिक मतदान बहुत उत्साहजनक है और लोकतंत्र में लोगों के दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास को दर्शाता है। मैं बारामूला की जनता को लोकतंत्र के महाकुंभ में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
तेजी से बदल रहे हालात
उन्होंने कहा, "(केंद्र शासित प्रदेश) केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक शासन के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। इससे केंद्र शासित प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने को प्रोत्साहन मिला है।" हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 72 फीसदी मतदान हुआ। गौरतलब है कि बारामूला लंबे समय से आतंकवाद से प्रभावित रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात तेजी से बदले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)