जम्मू कश्मीर

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

kupwara- encounter

Kupwara Encounter, कुपवाड़ाः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया।  सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाके में चार से पांच आतंकियों के घिरे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह के कुपवाड़ा जिले केतंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने देखा कि आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है। सेना ने उन्हें ललकारा और वापस लौटने की चेतावनी दी। 

इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

लेकिन आतंकी चेतावनी को अनसुना कर भारतीय सीमा की तरफ बढ़ते रहे। इसी बीच सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की इस गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं।  जबकि बाकी भाग निकले। फिलहाल सेना पूरे इलाके की आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीर घाटी में चढ़ा चुनावी पारा, तीनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

5 मई को पुंछ में हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि बीते 5 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था और चार सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद से जम्मू समेत घाटी के कई इलाकों में सेना और पुलिस के जवान सतर्क हो गए हैं। जिसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। बारामूला सीट पर 20 तारीख को चुनाव होना है। ऐसे में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। जिसे सेना नाकाम करने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)