Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल इस इलाके की घेराबंदी कर अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। दरअसल, सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 18वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ घेरा बना लिया। इसके बाद आतंकी ठिकाने की ओर बढ़ने लगे। खुद को चारों तरफ से घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।
ये भी पढ़ें..रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, इन 98 युद्ध सामग्री के आयात पर लगा प्रतिबंध
आतंकियों की हुई पहचान
कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकियों के पास से दो एके सीरीज की राइफलें बरामद की गई हैं। दोनों आतंकियों की पहचान भी सामने आ गई है। एक आतंकी का नाम बासित अमीन भट्ट है। वह फ्रिसल का रहने वाला है। दूसरा आतंकी शाकिब अहमद लोन हुवारा कुलगाम का रहने वाला है। दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)