श्रीनगरः सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उन दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया जो प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे। कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों से हुई इस मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट कर बताया कि, पुलिस और सेना ने कुलगाम के लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को बेअसर कर दिया, जो 17 अक्टूबर को वानपोह में बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे।
ये भी पढ़ें..प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे जिसमे एक की पहचान आदिल अहमद वानी के रूप में हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की हत्या में शामिल था। गौरतलब है कि सेना और आतंकियों के बीच लगातार हो रही मुठभेड़ को लेकर सेना प्रमुख जनरल एमएम जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ आगे के इलाकों का दौरा किया और सुरक्षाबलों को जारी अभियान के तहत कई निर्देश दिए गए। इसके अलावा जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी रविवार को भीमबेर गली का दौरा किया था और जल्द ही उग्रवादियों के खात्मे का भरोसा जताया।
दो सप्ताह में 15 आतंकवादी मारे गए
बता दें कि दो सप्ताह में अब तक 15 आतंकवादी मारे गए हैं। इस बीच शोपियां अभियान में एक सैनिक शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस और सेना ने कुलगाम में लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को मार गिराया जो 17 अक्टूबर को बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)