श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक साजिस को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पुलवामा जिले में रविवार को पुलिस पर किए गए एक ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा में मुख्य चौक में एक पुलिस टीम पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।" बताया जा रहा है कि आतंकियों ने CRPF जवानों को अपनी इस घिनौनी साजिश का निशाना बनाने के लिए यह पूरा घटनाक्रम रचा था।
ये भी पढ़ें..युवराज सिंह के ऐतिहासिक बल्ले को भेजा गया अंतरिक्ष, जानें क्या है पूरा मामला
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम पुलवामा में पुलिस चौकी के पास तैनात थी। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमलें में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है।
सुबह अंतनाग में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि आज सुबह ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। अभी तलाश जारी है।" पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
इसके अलावा गुरुवार को ही सुरक्षाबलों को बड़गाम जिले से बड़ी सफलता हाथ लगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक यहां लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया।’ प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)