श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले अभियान, बदमाशी और देश विरोधी गतिविधियों के कारण एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, "दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले अभियान, धमकाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए बोनोरा पुलवामा निवासी अब्दुल गनी के बेटे मीर मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया है।" फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर इसमें लिप्त अन्यों लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..UP: रेलवे के भूमिगत पुल पर मिला विस्फोटक, ट्रेनों का आवागमन ठप
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मीर मुश्ताक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ऐसी गतिविधियों में लिप्त है जो 'संप्रभुता, अखंडता और भारत और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के लिए घातक है' और ये 'गैरकानूनी गतिविधियों की वकालत करते हैं और ऐसे अपराध करते हैं जो सार्वजनिक शांति और सद्भाव में बाधक हैं। पुलिस ने कहा, "इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर आपराधिक धमकी देने और साइबर स्टाकिंग और साइबर बुलिंग में भी शामिल है।" पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों कसी कमर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां कमर कस चुकी हैं। कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद आतंकियों में से जैश और लश्कर सहित अन्य गुटों का पूरी तरह सफाया करने के अलावा स्थानीय भर्तियों को रोकना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती है, क्योंकि जितने आतंकी मारे जाते हैं उसी अनुपात में नए आतंकियों की भर्ती हो जाती है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में खुफिया इनपुट के आधार पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन कई स्तरों पर चल रहा है। आतंकियों का जमीनी नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। एनआईए के अलावा ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)