फीचर्ड जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः बर्फबारी में फंसे 2 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

Srinagar: Tourists left stranded after the Srinagar-Jammu highway was closed for traffic due to heavy snowfall. (Photo: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं बर्फ में फंसने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले के सिंधन दे में बर्फ में फंसने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। सिथन दे में जहां चार लोग बर्फ में फंस गए थे, वहां पहुंचने के लिए नागरिक प्रशासन, पुलिस और सेना सहित एक बचाव दल ने खराब मौसम का सामना किया। आज सुबह करीब 5 बजे बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें..करवा चौथ व्रत 2021: यहां देखें आपके शहर में कब निकलेगा चांद, जानें शुभ मुहूर्त

इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा, अन्य दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे हाइपोथर्मिया से उबर रहे हैं। अनंतनाग जिले में सिंथन दर्रा जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले को घाटी से जोड़ता है। मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार से बर्फबारी शुरू हुई है।

घाटी के कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग के अनुमान को सही साबित करते हुए शनिवार को कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। दक्षिण कश्मीर के शोपियां कस्बे में सुबह चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं रामबन इलाके में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात को बंद करना पड़ा। घाटी में हुई जोरदार बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सीजन की पहली बर्फबारी पड़ने से घाटी में बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढक गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)