श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को मार गिराया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन JeM के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए। इन आतंकवादियों में से 4 की पहचान अब तक (2) पाकिस्तानी और (2) स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है, अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इस दौरान अनंतनाग में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ के एक जवान भी शहीद हुआ है।
ये भी पढ़ें..कैट ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र, कोविड प्रतिबंधों को लेकर की ये मांग
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया गया था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि दो स्थानीय आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया। अभी तलाश जारी है। एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद हुई। जबकि अनंतनाग मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने शाहाबाद दोरू इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अनंतनाग में हुई प्रारंभिक गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिससे में एक घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)