
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में शुक्रवार को पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में तीन लोगों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने एक ट्वीट में कहा, "विशेष जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर, शुहामा, हदुरा में आज संयुक्त एमवीआईपी की स्थापना की गई।" रुकने का इशारा करने पर तीन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और दो चीनी हथगोले पकड़ लिए गए। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें..UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए 794 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सफाई अभियान जारी है। वहीं दो दिन पहले शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ सेना के दो जवान घायल हो गए थे। जबकि भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके के लोगों से घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने को कहा गया है। हालांकि आतंकी अधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
बता दें कि घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है। इसी महीने 16 जनवरी को पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में तैनात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया था। जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई स्तरों पर अभियान चल रहा है। आतंकियों का जमीनी नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। एनआईए के अलावा ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)