फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, बांदीपोरा से 16 किलो IED बरामद, सुरक्षाबल थे टारगेट पर

Security personnel stand guard during the encounter between security forces and militants took place
शोपियां

बांदीपोराः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दिया है। यहां के अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद कर पुलवामा दोहराने की आतंकवादियों की योजना को नाकामयाब बना दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम लोगों को निशाना बनाने के लिए बांदीपोरा-सोपोर हाईवे पर 16 किलो आरइईडी लगा रखी थी, जिसका सेना ने समय रहते पता लगा लिया और फिर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया। आईईडी मिलने के बाद क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..दिवाली के समय लग रहा है सूर्य ग्रहण, जानें 24 या 25 अक्टूबर को कब मनायी जाएगी दीपावली

https://twitter.com/AHindinews/status/1581136122901843969?s=20&t=tEqkoZOtA_VpEriKFL8zbQ

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर गश्त के दौरान 16 किलो वजनी आईईडी के साथ दो गैस सिलेंडर लगे देखे। आईईडी देखते ही सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। आईईडी मिलने के बाद सड़क पर आवाजाही रोक दी गयी है। आईईडी निरस्त करने के बाद आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा। इस बीच सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की तलाश में सर्च आपरेशन भी चलाया परंतु जब कोई संदिग्ध नहीं दिखा तो अभियान को समाप्त कर दिया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1581120047090913280?s=20&t=d2m3qmC1-sb3D9JOg5Jw7g

आतंकवादियों ने 15 से 16 किलो आइईडी गैस सिलेंडर के साथ लगाई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा के अस्तांगू इलाके में करीब 15-16 किलोग्राम वजनी ये आइईडी दो गैस सिलिंडर के साथ लगाई गई थी। सेना की कानवाई रवाना होने से पहले रोड ओपनिंग पार्टी जब हाईवे की जांच कर रही थी, तभी उन्हें सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु दिखी। जांचने पर जवान यह देखकर हैरान रह गए कि आतंकवादियों ने यहां 15 से 16 किलो आइईडी गैस सिलेंडर के साथ लगाई हुई है। जवानों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को तुरंत रोक दिया और बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। पुलिस, सेना और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा कि बीडीएस टीम ने बड़े ही सुरक्षित ढंग से आइईडी को दूर ले जाकर निष्क्रिय बना दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)