उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

कप्तान के सख्त निर्देशों के बावजूद चोरी वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पर रही उरई पुलिस

urai-chori

उरईः जालौन के नवनियुक्त कप्तान के सख्त निर्देशों के बावजूद उरई पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जिससे उरई पुलिस पर अब सवाल उठने लगे हैं। दरअसल ताजा मामला उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। यहां जालौन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मेडिकल कॉलेज सामने स्थित तीन दुकानों के ताले चटकाते हुए चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया। इतना ही नहीं चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तथा एलईडी भी लेकर रफूचक्कर हो गये। इस घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। यहां का नजारा देख दुकान मालिक के होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे और सामान गायब देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें..जलभराव की समस्या से जूझ रहे उरई के बाशिंदे, सभासद से लेकर जिम्मेदार अधिकारी तक नहीं दे रहे ध्यान

बता दें कि घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित दो दुकानों की है। जहां मेडिकल कॉलेज के सामने राधे कॉफी हाउस के नाम से दुकान खोले अरविंद यादव की दुकान में चोरों ने बुधवार देर रात दुकान में रखी 11,000 रुपए की नकदी के साथ महंगे प्रोडक्ट, क्रीम तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तथा एलईडी को भी चुरा लिया जिससे उनके बारे में कोई भी सुराग हासिल न हो सके।

चोरों ने इस दुकान के अलावा पास में ही हरि सिंह प्रजापति की ढाले की दुकान में भी ताला तोड़कर चोरी की । हैरानी की बात यह की चोरों ने जिन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया उससे महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। बावजूद इसके भी बेखौफ होकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान के ताले तथा सामान गायब दोनों दुकानदारों ने देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि पुलिस के पास चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों कोई सबूत नहीं जिससे व उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

(रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन यूपी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)