उत्तर प्रदेश

Jalaun: पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की कार डंपर से टकराई, एक की मौत

Jalaun road accident
UP Police Constable Exam, जालौनः उत्तर प्रदेश पुलिस की 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी है। वहीं जालौन (Jalaun) में झांसी से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों की एक कार डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि तीन की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उन्हे हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित गांव हरसिंहपुर के पास की है।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

मिली जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले के ग्राम सरसई निवासी राम विलास का पुत्र मनोज (22 वर्ष) अपने 9 अन्य दोस्तों के साथ 17 फरवरी को अर्टिका कार यूपी 78 एफक्यू 9945 से पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने के लिए झांसी जिले में गया था, जहां से उसके बाद परीक्षा देकर तमाम अभ्यर्थी देर से झांसी जिले में गए। ये भी पढ़ें..UP Police Constable Exam: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक पकड़े गए 122 मुन्नाभाई  रात में वे जालौन-औरैया स्टेट हाईवे से होते हुए वापस कन्नौज जा रहे थे। जैसे ही वे कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे डंपर से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सभी 10 अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

एक की मौत तीन की हालत गंभीर

रात तीन बजे जैसे ही इस घटना की जानकारी कुठौंद थाना पुलिस को हुई तो उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, जिसमें डॉक्टरों ने चेकअप के बाद एक अभ्यर्थी मनोज मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर उरई रेफर कर दिया गया। उन्होंने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)