मथुराः हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा की घोषणा (Jalabhishek Yatra in Haryana Nuh) को लेकर मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने सोमवार को हरियाणा से लगती मथुरा जिले की सीमा को सील कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन सीमा पर नजर रखे हुए हैं। उनके निर्देश पर सीमा पर आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है।
हरियाणा से लगती सीमाएं सील
गौरतलब है कि पिछले महीने नूंह मेवात में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद हालांकि अब शांति का माहौल है। वहां के प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद की 28 अगस्त को प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी। यात्रा का आयोजन करने वाली संस्था यात्रा रद्द करने को तैयार नहीं है। इसके चलते वहां के प्रशासन ने मेवात से लगती राज्य की सीमा को सील करने के साथ ही भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है। हरियाणा से मथुरा जिले के कोसीकला और बरसाना थाने की सीमा लगती है।
ये भी पढ़ें..Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर सीएम योगी का बहनों को तोहफा, रोडवेज के साथ सिटी बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा
भारी पुलिस बल तैनात, एएसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने संभाली कमान
सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी शैलेश पांडे ने एएसपी देहात त्रिगुण बिसेन को सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। इन दोनों थाना क्षेत्रों से हरियाणा और मेवात की सीमा सील कर दी गई है। इसके लिए दो कंपनी पीएसी, 150 पुलिस कर्मियों के अलावा दोनों थानों की फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को भी तैनात किया गया है। बॉर्डर से निकलने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है। सीमा पर हालात सामान्य हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)