
मुंबईः देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के महाराष्ट्र के मुंबई स्थिति घर के बाहर हाल ही में एक संदिग्ध कार से विस्फोटक बरामद हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने ली है। साथ ही जांच एजेंसी को खुली चुनौती भी दी है कि रोक सको तो रोक लो जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अधिक सतर्क हो गईं है। जैश उल हिंद संगठन पहली बार तब चर्चा में आया था जब इसने इजरायल के दूतावास के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी।
खुली चुनौती में कहा रोक सकते हो तो रोक लो
कार के विस्फोटक की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन ने सुरक्षा एजेंसी को खुली चुनौती देते हुए संदेश में कहा कि रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।' इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।
क्या है पूरा मामला
यहां पर उल्लेखनीय है कि इस महीने 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। बुधवार रात को एक बजे के आसपास स्कॉर्पियो को खड़ा किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में घर के बाहर दो गाड़ियां देखी गई थी जिसमें एक इनोवा भी शामिल थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूवी को एंटीलिया के बाहर पार्क करके चला गया था। संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचित किया था।
यह भी पढे़ंः-कर्ज को लेकर बढ़ी अमेरिका की चिंता, भारत से भी लिया है इतना कर्ज
इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी थी। कार में धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा था ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।’ जिसके बाद से मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।