फीचर्ड दिल्ली राजनीति

'PM मोदी जब भी बोलते हैं, झूठ की सुनामी लाते हैं', जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

Congress leader Jairam Ramesh spoke on Karnataka elections
Jairam Ramesh said on Manipur violence नई दिल्लीः कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जब भी बोलते हैं, 'झूठ की सुनामी' लाते हैं। जयराम रमेश ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के हालिया संबोधन का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा। रमेश (Jairam Ramesh) ने एक्स पर लिखा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, हर बार जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो यह गालियों की बाढ़ और झूठ की सुनामी होती है। संसद में उनके हालिया भाषण ने मुझे क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक के रूप में प्रशिक्षित भारत के प्रमुख विद्वानों में से एक आशीष नंदी की याद दिला दी, जिन्होंने 2002 की शुरुआत में सेमिनार पत्रिका में लिखा था। जयराम रमेश ने एक लेख के अंश भी साझा किए, जिसके बारे में उनका दावा है कि वह नंदी द्वारा लिखा गया था, जिसमें नंदी कहते हैं मोदी एक फासीवादी का क्लासिक, नैदानिक ​​मामला है। ये भी पढ़ें..तेलंगाना BJP को झटका, पूर्व मंत्री चंद्र शेखर का इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते है शामिल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है और वे अब घोटालों के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान झूठे दावे करेंगे और लोगों को फर्जी आश्वासन देंगे। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र के एमपी दौरे से पहले आई थी। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन भारत की आलोचना करते हुए इसे 'अहंकारी गठबंधन' करार दिया था। आपको बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)