जयपुरः राजस्थान के जयपुर जिले में नेशनल हाइवे-48 के नीझर मोड़ के पास मंगलवार सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के चार पुलिसकर्मी व एक कैदी की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली से गुजरात जा रही कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद हादसा हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार पुलिसर्मी व एक कैदी की मौत हो गई। बताए जा रहा हैं पुलिसकर्मी दिल्ली से एक कैदी को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे।हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उधर हादसे की सूचना मिलते ही एक गुजरात पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें..अब 12 साल से ऊपर के उम्र के बच्चों का भी होगा टीकाकरण, वैक्सीन को मिली मंजूरी
वहीं भाबरू थाना अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि विराटनगर क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित नीझर मोड़ पर ये हादसा हुआ। यहां अलसुबह एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर पर एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
गुजरात पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। इसके बाद एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक मनसुख भाई, हेड कॉन्स्टेबल, थाना भरतनगर, जिला भाव नगर (गुजरात), इरफान भाई पठान (कॉन्स्टेबल), भीखा भाई मुखेरा (कॉन्स्टेबल), शक्तिसिंह गोहेल (कॉन्स्टेबल) और फैजान उर्फ सैफी, सीलमपुर (दिल्ली) का रहने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)