राजस्थान

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते नगर निगम का पार्षद गिरफ्तार

arrest

जयपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर नगर तृतीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर हैरिटेज नगर निगम, वार्ड नंबर-6 पार्षद जाहिद को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसे भवन निर्माण की परमीशन दिलाने की एवज पार्षद जाहिद 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

ये भी पढ़ें..दर्शकों के लिए गुड न्यूज, ओटीटी नहीं सिनमाघरों में रिलीज होंगी यह मोस्ट अवेटेड फिल्में

जिसके बाद पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जाहिद निर्वाण निवासी वार्ड नंबर 6 भट्टाबस्ती संजय नगर, जयपुर हाल पार्षद वार्ड नंबर-6, हैरिटेज नगर निगम, जयपुर को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपित के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है। वहीं एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)