राजनीति

क्या चुनावी हार के कारण विपक्ष मानसिक संतुलन खो चुका है ? ममता के बयान पर अनुराग ठाकुर का तंज

Modi government standing with Himachal Pradesh, Congress doing false propaganda: Anurag Thakur
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur ) ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने को उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान बताया। साथ ही आगे कहा कि ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति के अपमान को कैजुअल लेने को कहा है, क्या चुनावी हार के कारण विपक्ष मानसिक संतुलन खो चुका है?

अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

दरअसल संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव में हार की हताशा विपक्ष के चेहरे पर दिख रही है। राष्ट्रपति के बाद देश में उपराष्ट्रपति का पद आता है। जिस तरह से उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है और जिस तरह से राहुल गांधी ने वीडियो बनाकर प्रचारित किया है, यह न केवल उपराष्ट्रपति का अपमान है, बल्कि उन्होंने देश के एक बड़े समुदाय का भी अपमान किया है। ये भी पढ़ें..मिमिक्री विवादः PM मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, कहा- 20 साल से मैं भी सह रहा हूं अपमान केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने पहले अनुसूचित जनजाति से आने वाले राष्ट्रपति का अपमान किया, अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया और सबसे बड़ी बात यह है कि न तो सोनिया गांधी, न राहुल गांधी, न खड़गे और न ही ममता बनर्जी ने इसकी निंदा की और न ही माफी मांगी। ठाकुर ने आगे कहा कि विपक्ष संविधान और लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है और उपराष्ट्रपति के अपमान से देश के जाट समुदाय में गुस्सा है. वहीं, एनडीए सांसदों ने राज्यसभा में खड़े होकर उपराष्ट्रपति के सम्मान में विपक्ष को संदेश दिया।

PM बनने की चाहत रखने वाले राहुल ने खुद बनाया वीडियो

अनुराग ठाकुर ने टीएमसी प्रमुख के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि जब ममता बनर्जी से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे कैजुअली लेना चाहिए, उपराष्ट्रपति के अपमान को कैजुअली लेना चाहिए। दूसरा उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने वीडियो नहीं बनाया होता तो ये देश के सामने कैसे आता। देश का प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखने वाले राहुल गांधी खुद इस हरकत का वीडियो बना रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चुनावी हार से विपक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)