मनोरंजन

जैकलीन को आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट की हरी झंडी

20220330175L-min

नई दिल्लीः मनी लांड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए अबूधाबी जाने की कोर्ट से अनुमति मिल गई है। जैकलीन फर्नांडीज 31 मई से 6 जून तक यात्रा कर सकेंगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि इस दरम्यान उनके खिलाफ ईडी की ओर से जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर निलंबित रहेगा।

जैकलीन रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपित हैं। जैकलीन ने कोर्ट से 31 मई से 6 जून तक अबु धाबी, दुबई, नेपाल और फ्रांस की यात्रा पर जाने की अनुमति मांगी थी। याचिका में कहा गया था कि विदेश यात्रा पर जाने के लिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए।

यह भी पढ़ेंः-झारखंड पंचायत चुनावः तीन जिलों के छह केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

जैकलीन ने कहा था कि वो श्रीलंका की नागरिक हैं और भारत में 2009 से रहती आ रही हैं। वो बॉलीवुड में अभिनय करती हैं और उनका इसमें अच्छा-खासा नाम है। अच्छा-खासा नाम होने की वजह से उन्हें कई कार्यक्रमों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और रिहर्सल में शामिल होना पड़ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)